सामग्री

  1. गेरू             500 ग्राम
  2. फिटकरी         15 ग्राम
  3. दाल चीनी         15 ग्राम
  4. पिपरमेंट           10 ग्राम
  5. सेंधा नमक       15 ग्राम
  6. काली मिर्च       10 – 15 ग्राम
  7. लॉन्ग           10 – 15 ग्राम
  8. इलायची         05 नग
  9. कपूर           02 ग्राम (छोटी एक पुडिया)

बनाने की विधि

  1. फिटकरी गरम तबे पर रखकर भुन लें l भूनने पर यह फूलकर बतासे के सामान हो जाती है l
  2. इसके पश्चात् फिटकरी तथा अन्य सभी अलग अलग पीसकर मैदा छानने वाली छलनी से छन लें l
  3. छानने के पश्चात् सभी सामान को अच्छी एक साथ मिक्स कर लें तथा इच्छानुसार शीशियो में पैकिंक कर लें l

नोट :- यदि सफ़ेद दन्त मंजन बनाना हो तो गेरू के स्थान पर सफ़ेद खड़िया मिट्टी या चाक मिट्टी पाउडर इस्तेमाल किया जा सकता है l अन्य सामान व विधि वैसी ही रहेगी l